New Zealand captain Kane Williamson produced a masterclass of an innings on Friday as he hit a double hundred in the ongoing first Test against West Indies in Hamilton.Williamson brought up his third double hundred in Test cricket with a boundary off Kemar Roach on Day 2 and went on to score a career-best 251 before getting out to Alzarri Joseph that led to New Zealand's declaration at 519 for 7 in 145 overs.
केन विलियमसन ने पहले दिन के अपने स्कोर 97 रन से आगे खेलते हुए 224 गेंदों में शतक पूरा किया। इसके बाद वे एक छोर पर डटे रहे और दूसरे बल्लेबाज के साथ पारी को आगे बढ़ाते रहे। स्कोरबोर्ड चलता रहा। केन विलियमसन ने 100 के बाद 150 और फिर दोहरा शतक भी पूरा कर लिया। विलियमसन ने 369 गेंदों पर 30 चौकों की मदद से अपना तीसरा दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले टीम ने 400 रनों का आंकड़ा भी पार किया। इस पारी में उन्होंने एक भी छक्का नहीं जड़ा, जो दिखाता है कि विलियमसन के अंदर एकाग्रता कितनी है।
#KaneWilliamson #DoubleHundred #NZvsWI